भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि पुरखों को तारने के लिए राजा भगीरथ की हजारों वर्ष तपस्या के बाद मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ, लेकिन हमारी गलितयों से वह प्रदूषित हो गयी हैं। दुनिया की एकमात्र नदी गंगा हैं जिन्हें मां का दर्जा दिया गया है। आज इस मां दोबारा अविरल बनाने के लिए हर घर में भगीरथ पैदा करने की जरूरत है। वे अस्सी घाट पर नमामि गंगे जागृति यात्रा के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-ganga-is-polluted-with-our-mistakes-sunil-bansal-1424039.html