गुरुग्राम के सेक्टर-7 में गरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क से गुजर रही एक एस्टीम कार में आग लग गई। इस कार में तीन युवक बैठे हुए, जिन्होंने कार से उतरने का प्रयास किया लेकिन वो कार से नकलने में कामयाब न हो सके और आग में झुलस गए।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-painful-three-youths-die-in-car-in-cyber-city-1420896.html