देवीपाटन मंडल के ऐतिहासिक कजरी तीज मेले का शुभारंभ मंगलवार रात से शुरू हो गया है। हर हर महादेव के जयघोष के साथ लाखों की संख्या में कांवरियें यहां पहुंचने लगे हैं। सरयू घाट से जलभर कर कांवरियें पौराणिक पृथ्वीनाथ और दुखहरण मंदिर जलाभिषेक को बुधवार सुबह से निकलना शुरू करेगें।
उम्मीद की जा रही है कि कटरा घाट सरयू नदी से करीब 8 लाख से अधिक कांवरिये जल भरेगें।