सुपौल में अलग-अलग सड़क हादसों में रविवार को तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं।
भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसी दुर्घटना में बाइक सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद एनएच को जाम कर दिया पुलिस ने किसी तरह ट्रक के चालक की जान बचाई।
छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. सकरुद्दीन अपनी बड़ी बहन मैतुन खातून और उसकी तीन बेटियों आलमीन, नासरिन और आसरिन के साथ बाइक सर उसे ससुराल फुलकाहा थाना क्षेत्र के भदर गांव जा रहा था। सुबह लगभग 11 बजे भीमपुर चौक के पास नरपगंज जाने की दिशा वह घूमा ही था कि सिमराही की और से तेज गति से भारी वाहन पीबी 39 के 9818 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सभी बाइक सवार रोड पर गिर पड़े। ठोकर लगा देख ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में रोड पर तड़प रही मैतुन खातून (35) उनकी एक बच्ची आलविन (5) को रौंद दिया। सिर पर चक्का चढ़ जाने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
इधर गंभीर रूप से घायल मो. सकरुद्दीन, नासरिन और आसरिन को नरपतगंज भेजा गया जहाँ नासरिन (3) की मौत हो गयी।
उधर, वीरपुर थाना क्षेत्र के एसएच 91 पर हृदय नगर पंचायत के यादव टोला के समीप एक अनियंत्रित कार ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 को जाम कर दिया। मृतक 5 वर्षीय बच्चा स्थानीय हृदय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी कारी यादव का पुत्र है। कारी यादव को इससे पहले छह पुत्री थी और एकमात्र पुत्र था जिस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।