Araria: Ground Report - Two Lane for car, Four Lane for Flood Victims

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

अररिया और फारबिसगंज के बीच हरियाबाड़ा टोल टैक्स पड़ता है। यह टोल टैक्स अभी बाढ़ पीड़ित लोगों का बसेरा बना हुआ है। इसके दो लेन गाड़ियों के लिए रखा गया है। तो बाकी के चार लेन पर बाढ़ पीड़ित घर बनाकर रह रहे है। इन बाढ़ पीड़ित को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसका भी ख्याल टोल टैक्स वाले रखे हुए है।

Share This Video


Download

  
Report form