कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए देहारदून के हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट का आज अंतिम संस्कार होगा। देहरादून से सेलाकुई स्थित घर से शहीद की अंतिम यात्रा निकल गई है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार के खड़खड़ी श्मसान घाट पर होगा। बताया जा रहा है कि शहीद की दोनों बेटियां ही उन्हें मुखाग्नि देंगी। शहीद की बेटी ने कहा, मेरे पापा ने देश लिए अपनी जान कुर्बान की, सरकार को पाकिस्तान से कहना चाहिए कि वो सामने आकर युद्घ करे
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-last-journey-of-martyr-hav-narendra-singh-bisht-start-from-dehradun-daughter-will-give-fire-1313529.html