नक्सली हमले और किडनैप रेलवेकर्मी की बरामदगी पर क्या बोले IG ?

Hindustan Live 2018-02-16

Views 5

किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन हॉल्ट पर नक्सली हमले और वहां अगवा किए गए एएसएम मुकेश कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। इस संदर्भ मे आईजी सुशील खोपड़े ने मुंगेर के धरहरा थाने मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस दबिश के कारण नक्सलियों ने एएसएम और पोर्टर को छोड़ दिया है।
आईजी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर एएसएम को उसके ससुराल से बरामद किया। एसएम से पूछताछ की जा रही है। हालांकि माना जा रहा है कि नक्सलियों ने स्वत: ही उन्हें मुक्त किया है। बताया जाता है कि नक्सली तीन दिनों के बिहार-झारखंड बंद के अंतिम दिन पुलिस, प्रशासन और सरकार को अपनी उपस्थिति का एहसास कराना चाहते थे। इसके लिये वे कई दिनों से रेकी भी कर रहे थे, ताकि सही समय पर घटना को अंजाम दिया जा सके।
प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर, मुंगेर के एसपी आशीष भारती, एएसपी अभियान राणा नवीन कुमार, पवन उपाध्याय, एसपी शंकर झा, थानाध्यक्ष दूबे देव गुरु सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS