सांसद पप्पू यादव को मरीजों ने बताया अस्पतालकर्मी करते हैं अवैध वसूली

Hindustan Live 2018-02-16

Views 2

मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव मंगलवार को आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जेएलएनएमसीएच पहुंचे। करीब 50 मरीज उनके सामने आए।

किसी ने बाहर से लिखी दवाइयों के लिए पैसे नहीं होने का दर्द बयां किया तो किसी ने अस्पतालकर्मियों द्वारा ड्रेसिंग और जांच के लिए पैसे लेने की शिकायत की। सांसद ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य के अस्पतालों में सिस्टम ध्वस्त है। मंत्री के कहने पर भी यहां मरीजों को खून नहीं मिलता है।

कार्यक्रम का नेतृत्व जाप के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डा. चक्रपाणि हिमांशु ने किया। इस कार्यक्रम की अनुमति अस्पताल अधीक्षक ने नहीं दी थी लेकिन जब पप्पू यादव पहुंचे तो उन्हें रोकने की भी कोशिश नहीं की गई। उल्टे अधीक्षक डा. आरसी मंडल भी वहां पहुंच गए।

उनके सामने ही मरीज प्रकाश दास के परिजन ने कहा कि खून जांच के लिए 50 रुपए लिए गए। रामदेव मंडल ने कहा कि होठ की सिलाई करने के लिए इमरजेंसी में कर्मचारी ने 200 रुपए लिए। सांसद ने कहा कि जितने मरीज आए किसी को बाहर की दवा लिखी जा रही है तो किसी को बाहर की जांच।

अगर यही व्यवस्था है तो सरकार पीएमसीएच और जेएलएनएमसीएच को बंद कर दे। कई मरीजों को सांसद ने अपनी जेब से आर्थिक मदद भी की। उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर और पूर्णिया में प्राइवेट डॉक्टर के पास मरीजों से पैसे खींचे जाते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS