मथुरा, वृंदावन समेत पूरे देशभर में धूमधान से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। रात 12 बजते ही मथुरा, वृंदावन समेत तमाम शहरों के कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्म होगा। इस मौके पर मथुरा, वृंदावन के मंदिरों में देशभर से कृष्ण भक्त पहुंचे हैं। सभी मंदिरों को झालरों से सजा दिया गया है।