वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद वे संसद भवन के लिए निकल गए।
आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अब राज्यसभा के सभापति भी बन गए हैं।
'http://www.livehindustan.com/national/story-vice-president-elect-venkaiah-naidu-to-take-oath-of-office-today-1277931.html