हमलावरों की गोलियां लगने से घायल सपा के पूर्व पार्षद हाजी फाको ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद आनंद अस्पताल के गेट पर लाश रखकर किन्नरों ने बवाल कर दिया। किन्नरों ने उपचार में लापरवाही और हाजी फाको को लगी एक गोली शरीर से नहीं निकालने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। तीमारदारों और स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अस्पताल के शीशे और सामान तोड़ डाला और करीब एक घंटे अस्पताल पर कब्जा जमाए रखा।
http://www.livehindustan.com/news/merrut/article1-Kiners-attack-on-hospital-after-former-councilors-death-831981.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/?ref=bookmarks