मारूति सुज़ुकी की नई डिजायर को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक पर बनी है, दिलचस्प बात ये है कि इस बार यह स्विफ्ट डिजायर के बजाय केवल डिजायर नाम से आएगी, इसके पेट्रोल वेरियंट कीमत 5.46 लाख रूपए से 8.46 लाख रूपए के बीच राखी गई है। वहीँ इसके डीज़ल वेरियंट की कीमत पेट्रोल के हर मोडल से 1 लाख रुपये अधिक है। कंपनी के मुताबिक इस कर की अबतक 33,000 यूनिट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है ।
http://www.livehindustan.com/auto/story-maruti-suzuki-launched-its-dzire-in-indian-market-know-how-its-different-from-swift-dzire-1103165.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/