मुरादाबाद में रामगंगा जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। कटघर क्षेत्र में रामगंगा पर बने रेलवे के पुल से युवक खतरनाक ढंग से छलांग लगाते दिखे। इनकी खतरनाक छलांग देखकर अच्छे-भले का कलेजा मुंह को आ जाए। युवक यह भी भूल गए कि उसी के बीच से रेल की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।