जिला अस्पताल के सीएमएस का मरीजों को प्राइवेट उपचार देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के माध्यम से बताया गया कि मंगलवार को उनके यहां एक मरीज को भर्ती कराया गया। शासन की चेतावनी के बाद भी सीएमस द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला गंभीर माना जा रहा है। हालांकि सीएमएस ने प्राइवेट प्रैक्टिस से मना किया है
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-vedio-of-cms-doing-private-practice-goes-viral-in-mainpuri-1262738.html