प्रतिबंधित बोर की पिस्टल समेत दो असलहों के साथ चाय की दुकान चलाने वाले मुकेश जायसवाल ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर पुलिस की नजर में आ गया। पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया तो पता चला कि वह असलहे की तस्करी करता है। फिर क्या था आखिरकार पुलिस ने उसे साथी के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-two-weapon-smugllers-arrested-in-gorakhpur-1577839.html