दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन पिछले एक पखवाड़े से चला आ रहा हिन्दुस्तान का स्वच्छता अभियान 'मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम' तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर सुबह साढ़े सात बजे थड़पखना स्थित महावीर मंदिर प्रांगण से रैली निकाली गई।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-cleanliness-campaign-scattered-colors-of-different-religions-1577115.html