आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के स्वच्छता अभियान को नया आयाम मिल गया। यह अभियान गुरुवार को धर्म व आस्था से भी जुड़ गया। इसकी गवाह बनी आरा की यज्ञनगरी एकचक्रापुरी चंदवा। चातुर्मास महायज्ञ के दौरान चल रही रामकथा और श्रीमद्भागवत कथा के साथ यज्ञनगरी में स्वच्छता की भी कथा सुनायी