दुर्गा पूजा में बंगाल का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां की दुर्गा पूजा न सिर्फ खास होती है बल्कि यह उत्तर भारत के राज्यों से कुछ अलग भी होती है। लेकिन बात जब दिल्ली की हो तो यहां के लोग भी किसी से पीछे नहीं हैं। यहां हर त्यौहार भिन्न भिन्न अंदाज में मनाया जाता है।
http://www.livehindustan.com/ncr/story-lord-ram-had-done-108-lotus-flowers-by-raising-the-goddess-mother-39-s-reception-1574306.html