पांच दिवसीय टॉपर्स कॉन्कलेव का राजभवन में शुभारम्भ हो गया है। राज्यपाल डॉ. केके पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दीप जलाकर इसका विधिवत शुभारम्भ किया। राज्यपाल पाल की पहल पर 2015 से राजभवन में प्रतिवर्ष टॉपर्स कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-toppers-conclave-in-dehradun-rajbhawan-1258229.html