लाहाबाद में आयोजित मां कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम कार्यक्रम को संबोधित करने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। शुक्रवार की सुबह लाल लाजपत राय मार्ग पर आयोजित सफाई महापर्व पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वस्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह, निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-keshav-prasad-maurya-participate-in-ma-kasam-hindustan-swachch-rakhenge-hum-programe-1574219.html