साइट-4 के सेंट्रल पार्क में चल रही श्री रामलीला के मंचन में सीता हरण का मंचन किया गया। सन्यासी के भेष में भिक्षा मांगने आया रावण सीता को उठा ले जाता है। वापस आने पर राम और लक्ष्मण जंगल में सीता को आवाज लगाकर ढूढ़ते हैं।
http://www.livehindustan.com/ncr/noida/story-ram-roaming-around-in-search-of-sita-1571921.html