बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अब बड़े पर्दे पर पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। कबीर खान ने 1983 वर्ल्ड कप पर फिल्म अनाउंस की है, जिसमें लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आएंगे। फिल्म का लॉन्च खास अंदाज में किया गया। 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के साथ फिल्म का लॉन्च किया गया।
http://www.livehindustan.com/entertainment/story-pics-movie-on-1983-world-cup-film-launch-here-are-pics-ranveer-singh-with-kapil-dev-1572675.html