भारी बारिश और बादल फटने से कोटद्वार में कहर बरपा है। कोटद्वार के पनियाला बरसाती नाला में बादल फटने से कई गांवों में मलबा घुस गया है। मलबा और तेज बहाव में चार लोगों की जान चली गई है। वहीं जलभराव में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं। यह पूरा इलाका जलमग्न हो गया। एसडीआरएफ की तीन टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-heavy-loss-due-to-cloud-cracked-in-kotdwar-1230411.html