बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड में सरकार द्वारा शराब बेचने के फैसले को जमकर विरोध हो रहा है। पिछले तीन दिनों से धनबाद में महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। सरकारी हुई शराब तो लोगों ने वैध समझ ली: धनबाद में कुल 51 दुकानें खोलने का प्रस्ताव है। फिलहाल 26 दुकानें खुल चुकी हैंhttp://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-women-opened-fire-against-liquor-stores-1225306.html