महामहिम रामनाथ कोविंद के गांव परौंख और झींझक में सुबह से पूजा-पाठ और ढोल के संग नाच-गाने शुरू हो गए। मिठाई बांट लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। कानपुर में वीएनएसडी इंटर कॉलेज को सजाया गया है जहां से कोविंग ने इंटर तक की पढ़ाई की है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-in-the-village-of-his-majesty-people-with-drums-dessert-distribution-1201653.html