मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में अब तक कहीं भी साइंस सिटी नहीं है। कहा कि सहसपुर को साइंस सिटी बनाकर उसे विकसित किया जाएगा। कहा कि साइंस सिटी के लिए दो सौ बीघा जमीन की आवश्यकता है। कहा कि जमीन की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-cm-trivendra-rawat-said-science-city-will-be-built-in-selaqui-1172152.html