Accident in Etah, 14 death and 28 injured

Hindustan Live 2018-02-16

Views 7

एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में गांव सरायनीम के पास बारातियों से भरी कैंटर नहर में पलट गई। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई। बारात सकरौली से आगरा की ओर लौट रही थी। मरने वाले सभी लोग आगरा के शमसाबाद के निवासी थे। इस घटना में 28 लोग घायल हैं। सभी को आगरा भेज दिया गया है। मौके पर डीएम व एसएसपी पहुंच गए।

Share This Video


Download

  
Report form