कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा अन्तर्गत खमहरिया गांव में बुधवार की देर रात सास हमीदुलनिशा और बहू मुमताज की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही प्रधान के चचेरे भाई पर लगा है। वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। आरोपी युवक घर की एक किशोरी पर केरोसिन उड़ेल कर जिन्दा जलाने की कोशिश कर रहा था। सास-बहू ने इसका प्रतिरोध किया तो उन्हे चाकू से गोद डाला।