पूर्वांचल में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफनाने लगी हैं। मिर्जापुर और सोनभद्र में पहाड़ी नालों के उफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। मिर्जापुर के लालगंज और मडि़हान क्षेत्र में नालों के उफनने से बुधवार रात विंध्याचल क्षेत्र में कामापुर गांव के लेहडि़या मजरे में एक ही परिवार के छह सदस्य और लालगंज क्षेत्र के सेमरा प्रताप सिंह गांव में एक वृद्ध बाढ़ में बह गया। सैकड़ों घरों में पानी घुस गया जबकि 50 से अधिक कच्चे मकान गिर गये।