अल्मोड़ा नगर पालिका में कई गांवों को सम्मलित करने का लोगो ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें गांवों में शामिल किया गया तो वह आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।
बुधवार को 13 गांवों के लोगों ने गांधी पार्क पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलित ग्रामीणों ने नगर में जुलूस भी निकाला। लोगों ने कहा कि अगर उन्हें पालिका में मिलाया गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। कहा कि गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव बगैर उनकी सहमति के शासन को भेजा गया गया। मामले में उनसे कोई भी राय नहीं ली गई। उन्होंने शासन-प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में न शामिल करने की मांग की।