छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों का शव मंगलवार को माना के सीएएफ कैंप लाया गया। तिरंगे में लिपटे जवानों का शव देखकर वहां का माहौल गमगीन हो गया। उधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बी छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने शहीद जवानों के शव को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई और नेता मौजूद थे।