प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है। जागरुक अविभावक संगठन ने शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित बुद्धा पार्क में धरना प्रदर्शन कर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ रोष जताया।
इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से हर साल फीस बढ़ा रहे हैं। काफी किताब, यूनिफार्म के नाम पर अभिभावकों की जेब ढीली की जा रही है। मध्यम और निम्न वर्ग कै लोगों का प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। अभिभावकों ने कहा शिक्षा विभाग और प्रशासन का प्राइवेट स्कूलों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। इससे स्थिति और बिगड़ रही है। लोगों ने कहा कि इस पर रोक लगाना अति आवश्यक हो गया है। इस दौरान हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कांग्रेस, उक्रांद समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।