मेकअप की मदद से अपने चेहरे के फीचर्स को उभारने को कॉन्टूरिंग कहते हैं। कॉन्टूरिंग क्रीम बेस्ड होती है या पाउडर बेस्ड भी। क्रीम कॉन्टूरिंग पहले की जाती है, फिर उस पर पाउडर कॉन्टूरिंग करते हैं। आप सिर्फ पाउडर कॉन्टूरिंग भी कर सकते हैं। सिर्फ क्रीम कॉन्टूरिंग ना करें। क्रीम कॉन्टूरिंग में मेकअप सेट नहीं होता और आसानी से बिगड़ने का डर रहता है। आमतौर पर नाक को पतला करने में कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल होता है। जॉ लाइन और चीक बोन्स को हाईलाइट किया जाता है।