ram navami celebrated in patna

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

भए प्रकट कृपाला दीनदयाला ...जय श्रीराम...जय हनुमान...रामनवमी को लेकर मंगलवार की रात ही शहर राममय हो गया। पूरा शहर हनूमानी ध्वजों व पताकाओं से पट गया है।  इलेक्ट्रानिक तोरणद्वार रामभक्तों का स्वागत कर रहे हैं। एलईडी लाइटिंग में रामायण के प्रसंगों की झांकियां सहज ही श्रद्धालुओं को विभोर कर रही हैं। स्टेशन रोड से पूरा डाकबंगला क्षेत्र अयोध्या नगरी में तब्दील नजर आया। 

इधर मंगलवार की  आधी रात बाद दो बजे महावीर मंदिर पटना जंक्शन का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया। मंदिर का पट खुलते ही ओम रां रामाय नम: का मंत्र जाप व हनुमान चालीसा का पाठ करते रामभक्त श्रद्धालु दर्शन और पूजन को उमड़ पड़े। श्रद्धालु पूजन व दर्शन के लिए रात 8 बजे से ही कतारबद्ध होने लगे थे। रात दस बजे तक श्रद्धालुओं की कतार जीपीओ गोलंबर तक पहुंच गयी थी। सुबह तक यह कतार जीपीओ गोलंबर से आगे हार्डिंग पार्क तक बढ़ने लगी। मंदिर मंगलवार रात 2 बजे से बुधवार की रात 12 बजे तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form