बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वत का बम फूटा है। मझगंवा ब्लाक के कुछ शिक्षकों ने बीईओ नरेंद्र सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिक्षकों का कहना है कि नरेंद्र पिछले एक वर्ष से उत्पीड़नकर एनपीआरसी और एबीआरसी के जरिए उगाही कर रहे थे। शिक्षकों ने एनपीआरसी और एबीआरसी की रिश्वत लेते हुए वीडियो डीएम को सीडी बनाकर दी है। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
http://www.livehindustan.com/news/bareilly/article1-in-this-Video-nprc-and-abrc-recoded-by-teachers-for-taken-bribe--751725.html