There is a scam of Rs 11,500 crore from the Mumbai branch of Punjab National Bank. The name of Nirav Modi and Mehul chaukasi is coming out in this matter. Priyanka Chopra is in an attempt to end her deal after being absconded in the scandal after being absconded from Modi's country. Priyanka's spokesperson has informed that Chopra is taking legal advice to end Nevada with her deal.
पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई शाखा से 11500 करोड़ रुपए का गबन हुआ । इस मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम सामने आ रहा है । घोटाले में शामिल नीरव मोदी के देश से फरार होने के बाद प्रियंका चोपड़ा उनसे अपनी डील खत्म करने की कोशिश में हैं। प्रियंका के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि चोपड़ा नीरव के साथ अपनी डील को खत्म करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं।