बीजेपी विधायक बोले-अगर शहीद के अंतिम संस्कार में जाता तो क्या उन्हें जिंदा कर देता

Views 212

BJP MLA said if he went to the funeral of martyrs then would he make them alive?

देश की सुरक्षा के खातिर अपनी जान खुशी-खुशी न्यौंछावर करने वाले देश के वीर सपूतों की श्रद्धांजलि पर पूरा देश रोता है और उसके शहादत पर गर्व करता है। लेकिन नेताओं का हाल कुछ और ही है। ना तो वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं और ना ही श्रद्धांजलि देने जाते हैं जब कभी उनसे इस विषय पर बातचीत की जाती है तो उट-पटांग जवाब भी देते हैं। कुछ इसी तरह का जवाब बिहार के बीजेपी विधायक बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद सिंह ने दिया। जब श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भोजपुर जिले के तीरों के मुजाहिद की अंतिम श्रद्धांजलि दी गई तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार के कोई मंत्री नहीं पहुंचे थे। जब इस बात को लेकर मंत्री से बातचीत की गई तो भड़क गए और कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना क्या कोई परंपरा है अगर मैं वहां श्रद्धांजलि देने जाता तो क्या उन्हें जिंदा कर देता।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS