कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस | एग फ्राइड राइस रेसिपी | Boldsky

Boldsky 2018-02-16

Views 10

एग फ्राइड राइस एक साउथ एशियन डिश है जोकि दुनियाभर में मशहूर है। इसे सामान्‍य तौर पर उत्तर भारत में डिनर पर मेन कोर्स के रूप ज्‍यादा बनाया जाता है। इस डिश की कई वेरिएशन उपलब्‍ध हैं। मीट, अंडा, सब्जियां आदि चीज़ों से फ्राइड राइस बनाए जा सकते हैं। एग फ्राइड राइस अंडों के साथ सब्जियों जैसे गाजर, प्‍याज़ और शिमला मिर्च से बनी है। इसमें आप अपनी पसंद और स्‍वाद के अनुसार कोई भी सब्‍जी डाल सकते हैं। मक्‍खन से इस डिश को एक अलग ही स्‍वाद मिलता है। धनिया पत्ती से इसे गार्निश कर सकते हैं। स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर और तस्‍वीरों से इसकी रेसिपी के बारे में जानें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS