KP Sharma Oli, chairperson of CPN-UML, has taken oath as the Prime Minister of Nepal, two months after his Left alliance routed the ruling Nepali Congress in the country’s historic parliamentary and local polls. President Bidhya Devi Bhandari appointed the 65-year-old Oli as the country’s 41st Prime Minister.
नेपाल में प्रधानमंत्री का संकट एक बार फिर उबर गया है.. के पी ओली ने 41वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है... नेपाल के राष्ट्रपति देवी भंडारी ने के पी ओली को नेपाल के नए प्नधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा की जगह ली है. देउबा ने गुरुवार को ही अपने पद से इस्तीफा दिया था.