Uttar Pradesh, on the one hand, people do not avoiding the controversy over minor issues, but even when there is news of unity among Hindus and Muslims, it gives a lot of comfort. The festival of Shivratri was celebrated by the Muslims in Kannauj, Uttar Pradesh. They said that there is no difference between Allah and God for us and we must respect all religions equally.
उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ छोटी-छोटी बातों पर हुए विवाद को लोग हिन्दू-मुस्लिम रंग देने में जरा भी परहेज नहीं करते है वहीं जब हिन्दू-मुस्लिमों में एकता की खबरें आती है तो ये काफी सुकून भी देती है। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में मुस्लिमों द्वारा शिवरात्रि का पर्व मनाया गया । उनका कहना था कि हमारे लिए अल्लाह और भगवान में कोई अंतर नहीं है और हमें सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करना चाहिए।