कैथल : डांड रोड पर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। घटना वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर के ऑफिस में हुई। जहा दिन दहाड़े एक युवक हाथ में रिवाल्वर लेकर ऑफिस में घुसा और ऑफिस मालिक पर रिवाल्वर तानकर सारा कैश बेग में डालने के लिए कहा! परन्तु वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर ऑफिस के मालिक की हिम्मत और बहादुरी के चलते आरोपी इस घटना को अंजाम देने में विफल हो गया।
बताते है जैसे ही आरोपी ने रिवाल्वर तानी तुरंत ऑफिस मालिक ने रिवाल्वर छीन ली और उसको दबोच लिया। आस-पास के दुकानदार भी इस हिम्मत को देखकर उसके साथ हो लिए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में भय का माहोल बना हुआ है, जिस तरह से आये दिन प्रदेश में इस तरह की घटनाये हो रही है इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान उठ रहा है।