valentines day Up police anti romeo squad active in moradabad in uttar pradesh.
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी ने प्रदेश में रोमियो से छुटकारा दिलाने और छेड़खानी की समस्या के समाधान के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड, का गठन किया था। इस एंटी रोमियो स्क्वायड ने शुरुआत में काफी जोश-खरोश दिया और कई आशिकों को उनकी जगह बताई। लेकिन ये स्क्वायड छिछोरों और सामान्य लड़कों में अंतर नहीं कर पाया और कई बेगुनाहों पर भी लाठियां भांजी। इसका परिणाम ये हुआ कि योगी सरकार की एंटी रोमियो टीम सुप्त अवस्था में चली गई। आज वैलेंटाइन डे के मद्देनजर ये टीम पूर्व संध्या पर सक्रिय हुई है। अब देखना होगा कि इस टीम का डंडा प्यार करने वालों पर पड़ता है या फिर छिछोरी हरकतें करने वालों शोहदों पर।