Sheryas Iyer dropped the catch of South African skipper Aiden Markram on the bowling of Bumrah. It was Sheryas who dropped the catch of Miller in the 4th Odi that costed India the match. Earlier Rohit Sharma slammed his 17th ODI ton in the 5th ODI against South Africa, this is also the first 100 for Sharam in South Africa. The pitch at the St George's Park will assist the bowlers early on due to overcast conditions and batting under the floodlights will be easy for the chasing a target.
शेर्यस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान मारक्रम का एक आसान सा कैच ड्राप कर दिया है। अय्यर ने चोथे मैच में मिलर का कैच ड्राप किया था और वह भारत के लिए हार का कारण बना।भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवे एक दिवसीय मैच में 274 रन का लक्ष्य रखा है, रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 115 रन बनाये। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही छह मैचों की वनडे सीरीज का पांचवा मैच आज सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है।