आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि से बेहतर कोई दिन नहीं है.इस दिन अगर सच्चे मन और सही विधि-विधान से शिवजी की पूजा की जाए तो आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसती है । शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। श्रद्धालु भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भांग, धतूरा और बेलपत्र दूध से प्रसन्न करने में जुटे हैं। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन अगर शिवजी प्रसन्न होते हैं तो आपको मनचाहा वरदान देते हैं।