World's tallest hotel in Dubai has opened. By the way, even earlier, the world's highest hotel was in Dubai. The tallest hotel in Dubai, weighing 356 meters. In terms of height, it is only 1 meter long from the world's second highest hotel. The name of this hotel is Gevora. Let's know the special things about it.
दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल खुल गया है। वैसे तो इससे पहले भी दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में ही था । दुबई में जो हम सबसे ऊंचा होटल है उसकी ऊंचाई 356 मीटर है । जबकि ऊंचाई के मामले में दुनिया की दूसरे सबसे ऊंचे होटल से महज 1 मीटर लंबा है। इस होटल का नाम गेवोरा है आइए जानते है इसके बारे में खास बातें