Prime Minister Narendra Modi met Sultan of Oman Qaboos Bin Said Al Said in Muscat on Sunday. PM Modi held wide-ranging talks with the Sultan of Oman as the two sides signed eight Memorandum of Understandings (MoU). Prime Minister Narendra Modi met Deputy Prime Minister for International Relations and Cooperation Affairs Sayyid Asa'ad bin Tariq Al Said on Monday.
पीएम नरेंद्र मोदी का ओमान में भव्य स्वागत देखने को मिला.. इस दौरान पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से भी मुलाकात की... इस मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण पर यहां पहुंचे मोदी ने कबूस बिन साद अल साद के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की अगुवाई की.