Shikhar Dhawan slammed a fine century in his hundredth one-day international before lightning break halted India's charge and the visitors lost the momentum and managed to post just 289/7 against South Africa in the fourth ODI. Dhawan - playing his 100th ODI - made it a special one as he notched up his 13th ODI century and gave the visitors a solid start in the game. The left-handed batsman became first Indian and ninth overall to slam a ton in his 100th ODI game.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए दिया 290 रनों का लक्ष्य| भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था। वहीं तीसरे वनडे में भी भारत ने एकतरफा मुकाबले में 124 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई थी। ये पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में लगातार तीन वनडे जीते और पहली बार अफ्रीकी धरती पर कोई सीरीज नहीं गवाएगा।