Airtel has revised its Rs. 93 prepaid plan in order to compete with the Rs. 98 plan that is offered by Reliance Jio. At Rs. 93, the company is offering benefits such as 1GB of data, unlimited calls be it local, STD and roaming and 100 SMS per day for 28 days. Watch this video for more details.
जियो द्वारा पेश किए गए 98 रुपये के प्लान को टक्कर देते हुए देश के दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने भी 100 रुपये से कम कीमत का ऐसा ही प्लान पेश किया है | एयरटेल ने चुनिंदा यूजर्स के लिए अपने 93 रुपये के प्लान में बदलाव कर दिया है और इतने में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 1GB डाटा दे रही है | आपको बता दें की इस 93 रुपये प्लान की वैधता 28 दिन की है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो|