PM Modi in UAE: Burj Khalifa, Dubai Frame light up in Tricolour | वनइंडिया हिंदी

Views 3

Burj Khalifa, Dubai Frame glow with tricolour, The iconic Burj Khalifa was bathed in the colours of the Indian Tricolour ahead of Prime Minister Narendra Modi’s visit to the West Asian nation.The 828-metre-tall building located in the prime Sheikh Mohammed bin Rashid Boulevard in Dubai is the tallest structure in the world. Dubai Frames, too, was lit up with saffron, white and green lights the colours of the Indian national flag. Watch this video for more details.

पीएम मोदी इस वक्त चार देशों के दौरे पर हैं। यूएई में उनके स्वागत के लिए बेहद ही खास तैयारियां की गई हैं। जी हाँ शुक्रवार की रात पीएम मोदी के स्वागत के तौर पर यूएई की दो सबसे चर्चित इमारतों को तिरंगे के रंग में रंगा गया था। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और दुबई फ्रेम को तिरंगे के रंग से सजाया गया था। इतना ही नहीं वहां की मीडिया में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर देखने को मिल रही है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form