अगर आपको मीठा या केक पसंद है तो आज की रेसिपी आपके लिए ही है। जी हां, आज हम आपको बनाना एंड जैम केक रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। ये केक जितना अच्छा दिखता है उससे कही ज्यादा ये टेस्टी है और इसे बनाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस यम्मी बनाना एंड केक को आप घर पर ही बना सकते हैं और ये घर पर बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएगा। आसान सी चीज़ों और सामग्री के साथ आप इस टेस्टी केक को बेक कर सकते हैं।